वाराणसी : प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा श्री राजन शुक्ला व नगर आयुक्त श्री गौरांग राठी द्वारा हरिश्चंद्र घाट व घाट पर स्थित प्राकृतिक शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा प्राकृतिक शवदाह गृह के परिचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा कोविड से संक्रमित शवों के ससमय नियमानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निस्तारण किये जाने हेतु संतोष व्यक्त किया गया ।
निरीक्षण के दौरान घाट पर बढ़ के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यवस्था उत्कृष्ट पायी गयी जिसपर प्रमुख सचिव द्वारा संतोष व्यक्त किया गया । तत्पश्चात टीम द्वारा रत्नाकर मार्केट का भी भ्रमण किया गया तथा मार्केट में तैयार 65 दुकानों का जायजा लेते हुए दशाश्वमेध रोड स्थित मछली मार्किट के व्यापारियों को अतिशीघ्र रत्नाकर मार्केट में शिफ्ट करानें हेतु भेलूपुर जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री देवी दयाल वर्मा, अधिशासी अभियंता श्री अजय कुमार राम ,जोनल अधिकारी भेलूपुर व दशाश्वमेध तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक श्रीमती अपर्णा बाजपेयी आदि उपस्थित थे ।
संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी।