उन्नाव:- हसनगंज कोतवाली क्षेत्र मोहान बांगरमऊ रोड मेहंदी खेड़ा तिराहे पर साइकिल से जा रहे दम्पति परवाता 58 वर्ष पत्नी रामकिशन चौरसिया निवासी जिन्दासपुर साइकिल से लखनऊ दवा लेने के लिए जा रहे थे
तभी बांगरमऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई पति गंभीर रूप से जख्मी हो राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने पति की गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहा हालत गम्भीर बनी हुई है मृतका के एक लड़का है दिवारी जो लखनऊ में रहकर राजगीर का काम करते है मृतका के लड़के ने बताया कि माँ को पिता साइकिल से हसनगंज कस्बे में स्टैंड तक लेकर जा रहे थे तभी हादसा हो गया परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
अपराध निरिक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि बेटे की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।