उन्नाव:- हसनगंज के अंतर्गत आने वाला गांव झेलातर गांव में लगी मीटर में आग बाल बाल बचे घर के लोग यहीं पर राम प्रसाद मेहतर जी का कहना है की गांव में बन रहे सचिवालय के कार्य के लिए ग्राम प्रधान द्वारा लाई गई लाइट और ग्राम प्रधान का कहना है की हर घर में मीटर का कनेक्शन किया जाए और रामप्रसाद जी ने बताया कि हम इस क्रोना काल में अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
और प्रधान जी बोल रहे हैं कि मीटर लगाओ और लाइटमैन को बुलाने पर लाइक मैंने पैसे की मांग की जो कि रामप्रसाद जी बोल रहे हैं।
कि इस कोरोना काल में हम अपना घर चलाएं की पैसे देकर मीटर लगाएं।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।