चौकी प्रभारी हसमत अली ने टाप टेन अपराधी को देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
उन्नाव:-थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुंशीगंज निवासी अनवर खान उर्फ गाजर पुत्र स्वर्गीय जुम्मन उन्नाव जिले का टॉप 10 अपराधी को तेज तर्रार चौकी प्रभारी टॉप टेन अपराधी अनवर खान उर्फ गाजर को चौकी
प्रभारी हसमत अली ने अपने पुलिस हमराहीओं असलम खान, कमेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह,विक्रम चौधरी के साथ मुंशीगंज रसूलाबाद मार्ग औराई के निकट गिरफ्तार कर लिया जिले का टॉप टेन अपराधी के पास एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस 12 बोर के भी बरामद हुए।
टॉप 10 अपराधि गाजर के ऊपर पहले से दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं आज उसे थाना आसीवन राजेश सिंह ने धारा 2/25 आर एक्ट के तहत उन्नाव जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी के कई ऐसे सराहनीय कार्य देखने को मिले ऐसे तेजतर्रार चौकी प्रभारी से अपराधी अपराध करने के लिए पनाह मांगता है।