जनपद उन्नाव:- के नगर पंचायत हैदराबाद टाउन एरिया से अभी अभी बड़ी खबर शिक्षिका बंदना सिंह ने मनचले चौकी प्रभारी पवन पाठक पर लगाया गंभीर छेड़छाड़ का आरोप। एक्सीडेंट के मामले को लेकर शिक्षिका वंदना सिंह और उनके पति ने एक मुकदमा आसीवन थाने में पंजीकृत कराया।
जिसको लेकर दरोगा पवन पाठक वंदना सिंह और उनके पति से सुलह समझौता करने को बोल रहे हैं।पर शिक्षिका बंदना और उनके पति पर हरिजन एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
पवन पाठक दरोगा शिक्षिका बंदना जी और उनके पति पर लगातार सुलह समझौता करने की कोशिश और दबाव भी डाल रहे हैं जिसको लेकर पीड़िता बंदना सिंह जिला अधिकारी से न्याय की गुहार मांग रहे हैं।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।