:-मौरावां- उन्नाव 22सितम्बर। मंगलवार सुबह 8बजेअपने घर पर इन्वर्टर ठीक करते वक्त करेंट की चपेट में आए 45वर्षीय युवक राकेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।बताते चलें मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अकोहरी में राकेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 रमेश सिंह मंगलवार सुबह 8बजे के लगभग अपने घर पर लगे इन्वर्टर को ठीक कर रहे थे उसी दौरान वह करेंट की चपेट में अा गए ,और बेहोश होकर गिर गए और तड़पने लगे। मौके पर मौजूद परिजनों ने दौड़ कर उन्हें उठाया और आनन-फानन में अपने निजी वाहन से लेकर मौरावां अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर राकेश की हालत नाजुक देख परिजनों को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन फौरन लखनऊ लेकर भागे परंतु कालूखेड़ा तक ही पहुंच पाए कि राकेश ने दम तोड दिया।
परिजन रोते बिलखते शव लेकर घर पहुंचे,अनहोनी दुर्घटना की खबर फैलते ही गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई देखने वालों का तांता लग गया। पत्नी बीना का रो रो कर बुरा हाल था।
अस्सी वर्ष की मां बदहवास हालत में अलग पड़ी थीं। मृतक राकेश अपने चार भाइयों में दो भाइयों से छोटे थे। और उनके कोई बाल बच्चे नहीं थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भेजकर कानूनी विधिक कार्यवाही पूरी की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अग्रिम कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।
*जी एस ए जिला चीफ ब्यूरो श्री राम पटेल खास रिपोर्ट।