उन्नाव:-संस्थान नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल संस्था के प्रचार प्रसार हेतु आज अपने पदाधिकारियों के साथ विकासखंड सुमेरपुर स्थित गिरजा शंकर सरला देवी इंटर कॉलेज बिहार पहुंचे जहां विद्यालय के प्रबंधक योगेश गुप्ता ने श्रीपाल सहित सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से स्वागत किया
उन्होंने विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक करते हुवे संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों की गतिविधियों एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी को अवगत कराया कि यह संस्था जन सहयोग से गरीबों की सेवा करती है मैं आप सबके बीच इस संस्था में सहभागिता करने हेतु आप को आमंत्रित करने आया हूं उनके इस आवाहन को सुनकर विद्यालय के प्रबंधक योगेश गुप्ता एवं प्रधानाचार्य सं कटा प्रसाद मिश्र ने तहे दिल से संस्था की सदस्यता ग्रहण की अंत में श्रीपाल ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को अपनी संस्था का एक पत्रक भेंट कर अब तक की गई सामाजिक सेवा की विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया इस अवसर पर संस्था के महामंत्री राकेश कुमार रघुराज मगन विनोद कुमार हर्षित पाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जी एस ए न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ श्री राम पटेल।