उन्नाव:-बांगरमऊ उन्नाव 20 सितंबर! फतेहपुर ८४थाना क्षेत्र के राजेपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम कुरौली में आज पीड़ित अपनी जमीन पर निर्माण कर रहा था तभी विपक्षियों ने निर्माण करने से मना कर दिया जिस पर पहुंची भारी पुलिस बल ने दोनों पार्टियों को थाना बुलाया और कागज दिखाने के लिए बोला पीड़ित द्वारा सारे कागज दिखा दिए गए और विपक्ष द्वारा एक भी कागज नहीं दिखा पाया फिर भी पीड़ित को निर्माण करने नहीं दे रहा है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मांग की कि मेरे पास बैनामा है मुझे निर्माण कार्य करने से ना रोका जाए।
फतेहपुर 84 क्षेत्र के ग्राम कुरौली में गोविंद कुमार पांडे अपनी जमीन पर निर्माण का कार्य कर रहे थे सभी विपक्षी दबंग श्री राम पुत्र रामनाथ ने इसका विरोध कर के निर्माण कार्य का दिया जिस पर पीड़ित ने थाने को फोन किया जिस पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा और दोनों पार्टियों को थाने बुलाया पीड़ित ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री दिखा दी विपक्ष एक सादे कागज पर लिखा पढ़ी दिखा रहा था विपक्ष द्वारा लगातार पीड़ित को निर्माण करने से रोका जा रहा था जबकि पीड़ित के पास उस जमीन की रजिस्ट्री मौजूद है जिस पर वह काबिज होना चाहता था फिर भी विपक्ष द्वारा विरोध करने पर पीड़ित अपनी बैनामा की गई जमीन पर काबिज नहीं हो सका पुलिस ने मौके पर जाकर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कह दिया जबकि थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित की जमीन की बैनामा भी देखा गया फिर भी
थाना प्रभारी द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया जबकि विपक्ष के पास मात्र सादे कागज पर लिखा पढ़ी थी फिर भी थाना प्रभारी द्वारा दोनों को निर्माण कार्य करने से रोका गया पीड़ित द्वारा मांग की गई जबकि मेरे पास जमीन का बैनामा है फिर भी पुलिस हमें निर्माण कार्य करने नहीं दे रही है जबकि विपक्ष के पास कोई भी बैनामा नहीं है यह पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया।
पीड़ित द्वारा गुड़िया शर्मा 184 से इस जमीन को
बैनामा कराया गया था जबकि गुड़िया ने बाबूराम पुत्र कल्लू और सुरेश पुत्र बाबूराम से बैनामा कराया था उसके बाद जब गुड़िया काबिज नहीं हो सकी तो पीड़ित गोविंद कुमार पांडे के मजबूरन हाथ में बेच दिया।