नवाबगंज। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव महनौरा निवासी एक महिला की सोते समय पंखे मे उतरे करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्नाव:-थाना क्षेत्र के गांव महनौरा निवासी राधा(37) पत्नी लाल मंगलवार को पति व सास के साथ भोजन करने के पश्चात घर के बाहर बने छप्पर के नीचे फर्राटा पंखा लगा कर सो रही थी। इस दौरान राधा का हाथ पंखे से टकरा गया। हाथ लगने से पंखा राधा के ऊपर गिर गया। पंखे में पहले से आ रहे करंट से उसकी मृत्यु हो गई। घटना से कुछ देर बाद मृतक की सास ने राधा को अस्त व्यस्त हालात मे देखा तो उसने शोर मचाया।शोर की आवाज सुनकर पति उठा बिजली का स्विच बंद किया और ऱाधा को अस्पताल ले जाने के लिए उठाया।लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। राधा की विवाह 15 वर्ष पूर् हुआ था।लेकिन उसे बच्चा नही हुआ था। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनो ने पंखे से उतरे करंट की चपेट मे आने से मौत हो जाने की बात बताई है।