मनस्वी ऋषि स्वामी अड़गड़ानन्द महराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार।

कोरोना का प्रचार गलत, सोडियम की कमी से हुए अस्वस्थ।

मिर्जापुर :-सक्तेशगढ़ आश्रम (चुनार) के मनस्वी ऋषि स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे जल्द ही चिकित्सकीय इलाज से मुक्त होकर पुनः आश्रम में आ जाएंगे । महराज को हल्का बुखार हो गया था तथा सोडियम की कमी हो गई थी। वे मध्यप्रदेश के वरचर आश्रम से बुधवार को लौटकर सक्तेशगढ़ आए थे ।


इन तकलीफों से उन्हें वाराणसी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। संपूर्ण जांचोपरांत उनमें कोरोना वायरस का लक्षण नहीं दिखाई पड़ा । निगेटिव स्थिति में डॉक्टरों ने उनकी निरन्तर सेवा में चार लोगों के रहने की अनुमति दी गई ।

 आश्रम के भक्त रामप्रसाद पांडेय 'बाबा' ने दूरभाष पर बताया कि महराज अधिकतम दो दिनों में आश्रम लौट आएंगे । महराज के पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना उनके अनेकानेक भक्तों द्वारा निरन्तर की जा रही है।


संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.