लखनऊ:-कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते सभी के सहायक एवं पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से "मनोज सिंह" जी
और युवाओं के दिलों पर राज करने वाले समाजसेवी "सूरज चौधरी" जी रामजी लाल वार्ड, आलमबाग, सिंगार नगर क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कराते रहते है और जरूरत मंद लोगो की मदद करने में भी पीछे नहीं हटते है।