टूटी पुलिया दे रही है मौत को दावत।

 उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी:- तहसील निघासन ग्राम पंचायत सिधौना  ग्राम मझरा व फुटाहा फार्म  से  तिकुनिया को जाने वाली  मेन रोड पर जो पुली है वह अनंतर  होकर  टूट गई है जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है आप देख सकते हैं


ग्रामीणों का कहना है रात्रि के समय कोई अचानक  गाड़ी  या बाइक  लेकर  इस रास्ते से आए तो कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है या टूटी पुलिया ग्रामीणों का कहना है सरकार से अपील है प्रशासन से अपील  है इस पुलिया का  जल्दी से जल्दी  निर्माण कराया जाए इस कार्य के लिए प्रशासन को जानकारी दी जाए ग्रामीणों का कहना है नहीं तो बहुत बड़ा गड्ढा बन चुका है जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और आपको बताते चलें अब धान व गन्ने का सीजन चालू होने जा रहा है जोके इस रास्ते से ग्राम मझरा सिधौना व फुटाहा  फार्म इन सब की फसलें इसी रास्ते से तिकुनिया मंडी में जाती है वहीं ग्रामीणों ने बताया की   रात के समय बहुत ज्यादा खतरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.