लखीमपुर खीरी:- आज दिनांक 7 सितंबर को जनपद लखीमपुर खीरी विधानसभा निघासन से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय निरवेन्द्र कुमार मुन्ना विधायक के अंतिम दर्शन करने उनके ग्राम तिरकौलिया अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे
स्वर्गीय विधायक मुन्ना की जमीनी विवाद के दौरान हुए झगड़े में हत्या हो गई वह बहुत बड़े जमीनी संघर्षशील नेता थे निर्दलीय चुनाव दो दो बार लड़कर विजयी हुए गरीब जनता के बलबूते उन्होंने अपनी राजनीति की पकड़ बनाकर के तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय मुन्ना विधायक जी का क्षेत्र में लाखों लाख लोगों से भी रिश्ते थे आज उनका गांव पूरा कई हजार लोगों से भरा दिखाई दिया पुलिस प्रशासन से लेकर के जिला प्रशासन भी सैकड़ों की संख्या में मुस्तैद रहे सबसे पहले पूर्व विधायक को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि उसके बाद उनके बेटे संजीव कुमार मिश्रा से वार्ता की उनके बेटे नए स्पष्ट पुलिस प्रशासन पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि पुलिस ने घर में घुसकर के हमारी पत्नी हमारी माता व हम पर हमले किए पिता की मौत भी हमलों से ही हुई जब तक पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं होती है
और सब के सब अभियुक्त जेल नहीं भेजे जाते हैं तब तक अभी अंतिम संस्कार करने का कोई मन नहीं है साथ में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा ,जिला सचिव कृष्ण किशोर मिश्रा, दिनेश वर्मा, रिशाल अहमद ,अनिल शुक्ला ,सोशल मीडिया के साथी कमर आलम ,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे प्रशासन व परिवार के बीच वार्ता भी जारी है इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी घटनाक्रम को हाईकमान ने भी संज्ञान लिया हाईकमान के निर्देश पर पूरी टीम के साथ ग्राम तिरकौलिया में उपस्थित हूं अंतिम दौर तक उपस्थित रहूंगा। इस घटना की जांच उच्च स्तरीय कराई जाए यह हम सब की मांग है।