कानपुर:-आइजीरेंज कानपुर मोहित अग्रवाल के जन्मदिन के दिन दिनांक 6/9/2020 दिन रविवार की पूर्व संध्या पर सोच फ़ाउंडेशन ने कोविड के मेन सेंटर हैलेट अस्पताल में लोगों को बाँटे लंच पैकेट।आज जब देश कोरोना काल से गुजर रहा है लोगों को तरह तरह की मुश्किलों से
गुजरना पड़ रहा रहा वही एक बहुत बड़ी तकलीफ़ दूर दूर गाँव से लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आए और घंटो लाइन लगाकर खुद को जोखिम में डालकर बिना किसी सुध में अपने परिजनों को लेकर अस्पतालों में इलाज करवाने में लगे हुए है वही सोच फ़ाउंडेशन की टीम लोगों की उम्मीद फिर से जगाने में लगी है और जहाँ कोरोना के मरीज़ भर्ती है।
कानपुर का मेन कोविड 19 सेंटर हैलेट अस्पताल में दूर दूर से आए लोगों को लंच के पैकेट का वितरण किया गया कोरोंना सेंटर के आस पास लोग जाने से कतराते है वही कानपुर की सोच टीम लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रही है , *सोच फ़ाउंडेशन टीम के सदस्य जिसमें अनुप्रिया पांडेय वंदना शाक्या , प्रियंका सिंह ,स्वेता विश्वकरमा , सुप्रिया गुप्ता , सुयश त्रिपाठी ,रजत शुक्ला , हिमांशु जी,सुमन्त श्रीवास्तव , जितेंद्र जी ,दीपक यादव जी ,अभिराज गुप्ताजी, द्वारा पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी अदिति तिवारी और हर्षित कटियार जी का सहयोग भी साथ ही साथ मिला।
सोच फ़ाउंडेशन लाक्डाउन खुलने के बाद भी निरंतर साप्ताहिक लाक्डाउन में भी लोगों की मदद कर रहा
सोच फ़ाउंडेशन आप सभी से अनुरोध करता है की अपने आस पास के लोगों की मदद करे और स्वच्छता का ध्यान रखे।