अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक मे मारी टक्कर खडडे मे जा पलटी ट्राली बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल।

कानपुर :-घाटमपुर साढ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी के भेलसा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक मे टक्कर दी और अनियंत्रित होकर ट्राली खडडे मे पलट गई ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार बालेन्द्र पाल पुत्र गोपीनाथ 35वर्ष गौरी ककरा निवासी हैं बालेन्द्र पाल अपने शाले राजू पाल के साथ शादी के रिश्ते की बात करने के लिए  घाटमपुर श्योदीं ललई जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक मे टक्कर मार दी और ट्राली खडडे मे पलटी।


सूचना पर मौके पर पहुंची 112डायल पुलिस  और भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश प्रसाद बाजपेयी ने घायल युवक को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीतरगांव इलाज के लिए भेजा जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को कानपुर  हैलट के लिए  रिफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.