ऊर्जा मंत्री ने कहा, गलत बिलिंग कर रहीं एजेंसियों पर कराएं एफआइआर।

 कानपुर :- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि बिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतों पर बिलिंग एजेंसियों पर एफआइआर दर्ज कराएं। लापरवाही बरतने पर निदेशक वाणिज्य दक्षिणांचल व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वह दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीन कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बांदा तथा झांसी व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज व वाराणसी के मुख्य अभियंताओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा बैठक कर रहे थे।


उर्जा मंत्री ने दक्षिणांचल के 1260 व पूर्वांचल के 1246 हाई लॉस सबस्टेशनों का लॉस 30 दिन के अंदर 15 फीसद से नीचे लाने के निर्देश दिए। यूपीपीसीएल अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को नियमित निगरानी करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां भी टेबल बिलिंग व गलत बिलिंग की शिकायतें आ रही है, एमडी वहां विशेष टीम भेजकर परीक्षण कराएं। जहां गड़बड़ी मिले बिलिंग करने वाली एजेंसी पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में समय से बिल मिले, इसका खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने दीपावली से पहले सभी ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग कराने के निर्देश दिए। बोले, उपभोक्ताओं की समस्याओं की नियमित सुनवाई व निस्तारण किया जाए। सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व एसडीओ अपने अधीन सबस्टेशनों का निरीक्षण कर मानकों के मुताबिक काम कराएं। एक महीने बाद सभी कार्यों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.