गरीब किसानों को उत्पादन का मिलेगा उचित दाम एवं महिलाओं को मिलेगा घर में रोजगार।

 कानपुर:-घाटमपुर पतारा वैसा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी घाटमपुर के द्वारा ग्राम सिरोह विकासखंड पतारा में एन आर एल एम के अंतर्गत संचालित  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक की गई जिसमें कंपनी के निदेशक श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा बताया गया की महिलाओं को सब्जियों की साफ-सफाई एवं पैकिंग का कार्य दिया जाएगा


जिसमें प्रतिदिन लगभग रुपए 300 की आमदनी होगी जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी कंपनी के निदेशक प्रतिनिधि श्री रोहित सचान ने बताया कि क्षेत्र में गरीब किसानों द्वारा उत्पादन की गई फल एवं सब्जियां आदि खरीद कर उन्हें अच्छा मूल्य  दिया जाएगा बैठक में निदेशक प्रतिनिधि श्री विमल सचान ,श्री विनय सचान ,प्रधान श्री सतीश पाल ,रोजगार सेवक श्री अनुपम मिश्रा, श्री महबूब, श्री संजीव श्रीवास्तव ,समूह सखी श्रीमती शमा सिंह एवं समूह की समस्त महिलाएं उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.