गूलर के पेड़ से अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों ने जताई हत्या का आशंका।

 कानपुर:- बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसौली गांव के बाहर गूलर के पेड़ से अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक का नाम  मनोज यादव s/o बंसी उम्र 45 वर्ष मौके पर मिले दो देसी के  क्वार्टर एक मोमेंट सिगरेट की डिब्बी दो गिलास कुछ पानी के पाउच और फिंगर चिप्स बताते चलें कि अधेड़ ने  लैलून की रस्सी से गूलर के दो बागा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यही  जब सुबह ग्रामीणों का आना जाना हुआ तो शव को लटकता देख ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त जारी कर दी है फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सुसाइड या हत्या---

जानकारी के अनुसार बताते चले की मौके से मिले दो क्वार्टर देसी शराब और दो गिलास डिस्पोजल वाले एक मोमेंट की डिब्बी फिंगर चिप्स और दो माचिस की डिब्बी इससे यह आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में युवक की जान ली गई है यही परिजनों का भी आरोप है कि मृतक मनोज की हत्या हुई है कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों से मृतक का झगड़ा भी हुआ था परिजन अज्ञात  आरोपी बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.