आज दिनांक 14 सितम्बर 2020 को
भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के द्वारा
शराब बंदी को लेकर के महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सम्बोधित ज्ञापन मा.उपजिलाधिकारी महोदय कानपुर सदर तहसील को दिया गया।
शराब पूर्ण बंदी जारी आवंटन रद्द किया जाए आने वाले मार्च माह 2021 में आवंटन/ ठेका जारी ना किया जाए।
जिसमे मुख्य अतिथि इंजी.रंजीत गौतम जिलाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा की आज पुरे देश व प्रदेश में जहरीली शराब पिलाकर आम जनमानस की जिंदगी से सरकार खिलवाड़ कर रही है जबकि देश में शराब से होने वाली मौते लगातार बढ़ रही है और आये दिन घटना घटित होती रहती है यदि शराब को पूर्णतः बंद नहीं किया गया तो हमारा संगठन सड़को पर आंदोलन करेगा।
अधिवक्ता रंजीत राव ने कहा की भारतीय संविधान अनुच्छेद 47 में संविधान निर्माताओं ने कहा की मादक पदार्थ आदि कल कारखाने आदि लगाये जाने पर पूर्ण रोक है परन्तु सरकार अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए अनुच्छेद 47 का पालन भी नहीं कर रही है जिसका हमारा संगठन उत्तर प्रदेश सरकार का बहिस्कार करता है ।
हमारी मुख्य मांगे
4 सूत्रीय मांग पत्र
1- अपराध व दुर्घटना की जननी शराब को पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर शराब प्रतिबंधित का कानून बनाया जाए।
2 - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 को अनुपालन करा कर पूरे देश व प्रदेश में शराब बनाने के काल कारखाने बंद किए जाएं।
3- उत्तर प्रदेश में
सरकार द्वारा कोरोना महामारी कोविड-19 लॉकडाउन की धज्जियां भी इसी कारण उड़ी शनिवार रविवार को प्रदेश में अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों की दुकान बंद कराई गई परन्तु शराब के ठेके खोले गए से पूर्णतया बंद घोषित किया जाए।
4 - उत्तर प्रदेश में पूर्व में घटी जहरीली शराब की घटनाओं की सीoबीoआईo और एस आईo टीo से जांच कराकर दोषी जनों को उम्र कैद सजा की जाए तथा परिवार के मुखिया को आर्थिक सहायता 20 -20 लाख रुपया दिया जाए।
ज्ञापन भेंटकर्ता -मा.धर्मप्रकाश बौद्ध ग्रामीण जिलाध्यक्ष, मा.सोनेलाल गौतम राष्ट्रीय संयोजक, इंजी. रंजीत गौतम जिलाध्यक्ष कानपुर नगर ,एड. रंजीत राव,सरजू प्रसाद जिला उपाध्यक्ष ,एड. श्याम बहादुर , एड. शैलेन्द्र गौतम, महेंद्र गौतम , अमित कुमार , विनीत नगर अध्यक्ष , मा.ज्ञान कुमार , मा.रिंकू कुमार ,जय कठेरिया,रवि गौतम,सुनील ,संजीतआदि लोग ज्ञापन के वक्त मौजूद रहे।