बहराइच :-मंदिर निर्माण के समय हिंदू मुस्लिम में जमकर हुई मारपीट यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के मोतीपुर थाना के अंतर्गत सर्रामुंदरी का है जहां मंदिर निर्माण करते समय मुस्लिम के लोगों ने गाली गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया
वही मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वहां पर कोई मंदिर नहीं बनेगा वही वहां के ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले 50 सालों से मंदिर यहीं पर है बना है और जबरन मुस्लिम के लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का सोचा जब आज हम ग्राम वासियों मंदिर का दीवाल उठाने लगे तभी मुस्लिम के लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया वही ग्राम वासियों ने इसकी सूचना मोतीपुर थाने में दी मगर पुलिस ने इस मामले को मंदिर का मामला ना समझ कर घर का मामला समझ कर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर दिया आखिर कब तक पुलिस की मनमानी चलती रहेगी साहब मामलों को क्यों नहीं लिए रहे हैं संज्ञान में।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।