अम्बेडकर नगर:-7 सितम्बर अवैध रूप से शराब बनाने वालों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अहिरौली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के सामान तथा भट्ठी बरामद किया।
थाने के उपनिरीक्षक रामसुंदर के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के निवियहवा में छापा मारा।छापेमारी में पुलिस को दो भट्ठी व शराब बनाने के सामान मिले। तलाशी के दौरान दो लोगों के पास से 20-20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अशोक निषाद पुत्र रामराज तथा नंदराम पुत्र रामलौट निवियहवा गांव के ही रहने वालें है। पुलिस ने उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।