साकेत सिंह ने आईआईटी-जेईई परीक्षा में 604 वीं रैंक हासिल कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।

अंबेडकरनगर- आलापुर तहसील क्षेत्र के अहिरौली रानीमऊ गांव निवासी साकेत सिंह ने आईआईटी-जेईई परीक्षा में 604 वीं रैंक हासिल कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर परिजनों समेत ग्रामवासी फूले नहीं समा रहे हैं। घर पर लोग बधाइयां दे रहे हैं ।


साकेत सिंह के पिता राम प्रकाश सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं एवं कांट्रैक्टर भी हैं। इन्होंने हाईस्कूल तक की शिक्षा रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी जलालपुर से प्राप्त की है। इसके बाद वह आईआईटी जेईई की तैयारी करने राजस्थान के कोटा चले गए। वहीं से बंसल पब्लिक स्कूल से इंटर की शिक्षा भी पूरी की। अभी हाल ही में संपन्न हुई आईआईटी-जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 604 वीं रैंक हासिल किया। इनकी सफलता पर क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, भाजपा जिला महामंत्री डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप वर्मा, रामशरीक सिंह ,विवेक सिंह एवं श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर की प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह ,यशवंत सिंह, सर्वेंद्र विक्रम सिंह समेत तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.