मालीपुर रेलवे स्टेशन पर मानक के विपरीत हो रहा भवन निर्माण।

 मालीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वर्षों पूर्व बने भवन के जर्जर हो जाने के कारण हो रहे निर्माण कार्य में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्य भवन की जर्जर छत को तोड़कर नई छत का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में एक तरफ जहां पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है


वहीं दूसरी तरफ घटिया सीमेंट, मोरंग, गिट्टी का भी उपयोग मानक के विपरीत धड़ल्ले से किया जा रहा है।मानक के विपरीत निर्माण से छत की मजबूती सवालों के घेरे में आ गई है। इसी के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक पर बन रहे शौचालय में पुरानी ईटों का प्रयोग कर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान मालीपुर सुभाष यादव ने मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजकर मालीपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता की जांच कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में सहायक अभियंता निर्माण प्रखंड जौनपुर टीपी सिंह ने बताया कि शिकायतों को संज्ञान में लेकर निर्माण कार्यों की जांच कराई जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.