बीती देर शाम एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत दाउपुर गांव में बीती देर शाम एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी के बीच सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर है।

गांव निवासी गंगाराम की पत्नी अर्चना (40), पुत्र सागर (20), मंजू (17) व निशा (15) ने खाना खाया। सभी सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच अर्चना की तबियत खराब होने लगी। उसे चक्कर आने के साथ ही उल्टी होने लगी। परिवार के अन्य सदस्य अभी उसे घरेलू दवाएं दे ही रहे थे कि इसी बीच एक-एक कर सागर, मंजू व निशा को भी उलटी होने लगी।


स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, लेकिन तबियत में सुधार नहीं हुआ। इस पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां अर्चना की हालत गंभीर बनी हुई है। सागर के अनुसार रात में उन्होंने खाने में मछली लिया था। इसके लगभग आधे घंटे बाद ही उनकी तबियत खराब होने लगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.