प्राथमिक विद्यालय मसेना मिर्जापुर में निःशुल्क ड्रेस वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

 अंबेडकरनगर:-आलापुर तहसील क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मसेना मिर्जापुर में निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षाअधिकारी श्रवण कुमार यादव ने छात्रों को ड्रेस प्रदान किया और कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक,बैग,जूता-मोजा,स्वेटर एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोरोना काल में शिक्षण कार्य स्थगित चल रहा है ऐसे में छात्रों के लिए मोबाइल फोन से व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है  । इस अवसर पर सभी अभिभावकों से आवाह्न करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने कहा कि छात्रों को घर पर 1 से 2 घंटे का समय अवश्य दें जिससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार   व संचालन शिक्षक संघ के मंत्री अनूप शुक्ल ने किया।इस मौके ग्राम प्रधान मंतराम यादव संकुल शिक्षक अमित राजभर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ड्रेस वितरण कार्यक्रम में कुल 135 छात्रों को निशुल्क ड्रेस वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.