अम्बेडकर नगर 31 अगस्त 2020:-जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं L1 L2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाए।
मरीजों को हॉस्पिटल में दवाइयां, वेंटिलेटर, बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं को अनिवार्य रूप से दिया जाए।
उन्होंने कहा की कोई भी होम आइसोलेट मरीज घर से बाहर ना निकले,जो भी व्यक्ति टेस्टिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाएं उनकी समय से सेंपलिंग होनी चाहिए।
आरआरटी टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेट मरीज हर हाल में आरोग्य सेतु एवं होम आइसोलेशन ऐप जरूर डाउनलोड करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित मस्क का प्रयोग करने एवं 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा ना करने की सलाह देती रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कोरोना के टेस्टिंग प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, डॉ पीएन यादव, एवं संबंधित समस्त डॉक्टर की टीम मौके पर उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर।