सिकन्दर पुर आजमगढ़ को जोड़ने वाली सड़क हुई गढ्ढों में तब्दील।

 अंबेडकर नगर:-आलापुर बिडहर घाट पुल से नरियांव वावली चौक से होकर टिलकटन्ना कनैला  सिकन्दर पुर आजमगढ़ को जोड़ने वाली सड़क के बीच में दो से सात फुट गहरे गढ्ढे हो गये है बिडहर घाट पुल बन जाने से हमेशा इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है


जो बड़ी  दुर्घटना को दावत दे रहे हैं कई महीनों से सड़क मार्ग का खस्ताहाल होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी  मौन साधे हुए हैं जबकि प्रदेश सरकार गढ्ढा मुक्त सड़कों का ऐलान करती है लेकिन धरातल पर नजारा कुछ अलग ही नजर आता है कथनी तो प्रदेश सरकार  सत्ता में आते ही कर दी थी लेकिन करनी के जिम्मेदार  अभी भी मीलों दूर नज़र आते है आखिर इनके ऊपर कार्यवाही क्यो नही होती  कहीं न कहीं इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार भी हैं।साथ मे जहाँगीरगंज चौक से कम्हरिया तक चौड़ी करण,सरयूनगर से नागाबाबा के कुटी तक,तेन्दुआई कला से महराजगंज पुल तक चौड़ी करण,गढ़वल से राजेसुल्तानपुर तक चौड़ी करण,जहाँगीरगंज वावली चौक से बाबाअवधदास रामबाग घाट तक। विधायक, सांसद, विभाग के मंत्री प्रस्ताव लाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करावे। यह क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या है।

ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.