अंबेडकर नगर:-आलापुर जहाँगीरगंज विकास खण्ड में स्थान हट्टठी काली माता मंदिर प्रतापपुर रुपई पट्टी निकट पदुमपुर चौराहा पर पितृशान्ति महायज्ञ श्री महाविद्मा स्त्रोतम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य तरीक़े से आयोजन किया गया है।
ज्ञान यज्ञ और हवन करो,सभी दुखों का हनन करो।पितृशान्ति महायज्ञ एक सितम्बर दिन मंगलवार से सत्रह सितंबर दिन गुरुवार तक प्रतिदिन 7से 9बजे तक हवन,सांय3बजे से6बजे तक आवाहन एवं श्री राम कथा का आयोजन चलता रहेगा।श्रीमहाविद्मा स्त्रोत्रम महायज्ञ 19सितम्बर से 9अक्टुबर2020 तक भव्य तरीका से चलता रहेगा।यज्ञाचार्य क्रोदानन्द जी महाराज अयोध्या धाम, सहायक यज्ञाचार्य शांतानंद जी महाराज ऋषि केशधाम के मुखारविंद से प्रतिदिन कथा का आयोजन होता रहेगा।मुख्य यजमान जितेंद्र कुमार, रामशकल जी हैं। यज्ञ का कार्य जनता जनार्दन और क्षेत्र वासियों, ग्राम वासियों वरिष्ठ नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, हरिप्रसाद चतुर्वेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी एडोकेट,भाजपा नेता उपमा पाण्डेय, जयनाथ पाण्डेय एडोकेट, हरीश मिश्र, अनिल कुमार मिश्र प्रधान, भीष्म सिंह, अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ सपानेता महेंद्र प्रताप यादव, सुमन पाण्डेयभाजपा नेता,गंगा मिश्र, सुरेंद्र सिंह प्रबंधक,ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश,सुरेश चन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मौर्य वरिष्ठ पत्रकार, कृष्ण चन्द्र मिश्र वरिष्ठ पत्रकार ,रमाशंकर सिंह, राजेश सिंह, रणविजय सिंह वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ नेता रामसरीक सिंह, महेंद्र तिवारी वरिष्ठ नेता, कृष्ण भगवान मिश्र वरिष्ठ नेता आदि लोगों के सहयोग से यज्ञ सुचारू रूप से शुरू हो रही है।
अमन सिंह रिपोर्टर अंबेडकर नगर।