आजमगढ़:-जनपद के तहसील क्षेत्र निजामाबाद थाना सरायमीर के हल्का कुशवापुरवा गांव के समीप फ़रीदुद्दीनपुर के सिवान मे हेलीकाप्टर क्रास से हुयी भारी दुर्घटना में पायलेट की मौत हो गयी
सूचना के मुताबिक जानकारी प्राप्त हुयी की निजी हेलीकाप्टर में पायलेट सहित दो व्यक्ति गोरखपुर के लिए उड़ान पर थे सुबह करीब 10:00 बजे हेलीकाप्टर क्रास हो गया
जिसमे पायलेट की मौके पर मौत हो गयी और एक व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल सका है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ - रघुबीर मौर्य