पतारा क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रही ओमिनी वैन अनियंत्रित होकर ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए पलट गई
जिसमें ओमिनी वैन सवार 45 वर्षिय होमगार्ड ओमप्रकाश, 40 वर्षिय जगन्नाथ,30 वर्षिय वन्दना सैनी, 20 वर्षिय पिंटू,35 वर्षिय प्रेमचंद्र,घायल हो गए वही ई रिक्शा सवार 40 वर्षिय नरेश,28 वर्षिय संजय,32 वर्षिय संगीता,12 वर्षिय प्रिंसी, घायल हो गए सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस व पीआरवी 0455 द्वारा घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा पतारा सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर प्रिंसी,नरेश,ओमप्रकाश को गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया पतारा चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह ने बताया की घायलों के परिवारीजनों को सूचना दी है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी