वाराणसी :-रोहनिया अखरी बाईपास हाईवे के किनारे स्थित इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हॉस्पिटल के निदेशक
डॉक्टर सी एस वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी में वैश्विक महामारी के इस कठिन समय में गरीब असहाय एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग जो इलाज कराने में असमर्थ हैं उनके लिए आई डब्लू एफ टी के अधीन बीपीएल -l हेल्थ कार्ड मात्र 110 रुपया में 5 वर्ष की वैधता के साथ बनाया जा रहा हैं। जो आज महंगे इलाज एवं जांच के दौर में काफी वरदान साबित होगा। बीपीएल कार्ड के अंतर्गत भर्ती मरीजों का इलाज बिल्कुल न्यूनतम दर पर जैसे आईसीयू/एन आई सी यू का सामान्य चार्ज 3 हजार रुपया होता है। किंतु बीपीएल-l में मात्र 12 सौ रुपए में,सीटी स्कैन 18 सौ में होता है किंतु बीपीएल- l में 850 रुपया में होगा।यूएसजी 600रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 270 रुपया में होगा। चेस्ट एक्सरे 300 रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 180 रु में होगा। शुगर जांच 100 रुपया में होता है जो बीपीएल-l में 45 रुपया में होगा, मलेरिया की जांच जो 150 रुपए में होता है वह जांच बीपीएल-l में सिर्फ 75 रुपया में, टाइफाइड की जांच जो 100 रुपया में होता है वह जांच बीपीएल -l में 45 रुपया में होगा, ऑक्सीजन चार्ज 200 रुपया प्रति घंटा होता है वह बीपीएल-l में 48 रुपया प्रति घंटा की दर से लिया जाएगा। दवा में 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। और डेंगू की जांच मात्र 550 रुपया में किया जाएगा। अंत में हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉ रोशनी पटेल द्वारा बताया गया कि अब ग्रामीण इलाके एवं दूर-दराज से आए गरीब असहाय मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और विधवा विकलांग लोगों का बीपीएल हेल्थ कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है । इन्द्रा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं एक ही परिसर में आधुनिक मशीनों एवं अच्छे डॉक्टरों की टीम द्वारा कम खर्च में उपलब्ध है।डॉ रोशनी पटेल ने बताया कि हमारे यहां ब्लड बैंक की सुविधा मौजूद है ।और अत्याधुनिक तरीके द्वारा जांच किया जाता है। हमारे यहां इंद्रा डायग्नोस्टिक में कोविड-19 के जांच के लिए आरटी पीसीआर ओपन सिस्टम साइंटिफिक थर्मोफिसर जर्मनी की मशीन लगी है जिससे कोरोना का जांच होगा ।इसके अलावा ईएम-200, कोगुलेशन फैक्टर, एच बी ए -1सी, ईकेएफ इत्यादि मशीन फुल ऑटोमेटिक लगी है जिससे कम समय में अच्छा रिजल्ट मिल सकेगा।संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी