बिजली गुल तीन दिन से ग्रामीणो ने किया चक्काजाम।

वाराणसी: शिवपुर  थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर महेशपुर गांव में विद्युत विभाग पंचम खण्ड भारी लापरवाही के चलते करीब 3 दिन से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ट्रांसफार्मर जलने की वजह से बिजली नहीं है। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने 7:30 से 9:30 तक लगभग दो घंटे तक शिवपुर से नटनीया दाई मंदिर मार्ग के बीच चक्रवाल बिद्या मंदिर स्कूल के पास  चक्का जाम किए रहे।जिससे आवागमन बाधित रहा।खराब पड़े ट्रांसफर को बदलने की कई बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के द्वारा नही बदला गया ,जिससे पानी के लिए त्राहि त्राहि मच गई और गर्मी के दिनों में सैकड़ो जनताओ का रहना जाना दूभर हो गया जिससे अजीज आकर क्षेत्रीय महेशपुर सुद्धिपूर की जनता चक्का जाम किया,चक्काजाम घण्टो चलता रहा उसके बाद सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों को समझाकर चक्का जाम हटवाया  मगर बिजली विभाग से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया वही ग्रामीणों का आरोप है कि यहां नियुक्त किए गए बिजली विभाग के सभी कर्मचारी लापरवाह है।और सभी कर्मचारियों को बिना पैसा दिए कार्य ही नही हो पा रहा है जबकि बगल के गाव के लोगो ने पैसे जुटाकर दिए तो उन लोगो की बिजली आपूर्ति चालू करा दिया गया वही जब मामले में उपखण्ड अधिकारी पंचम से बात किया गया तो जल्द से जल्द ठीक कराने का भरोसा दिए।


संवाददाता :- रवि कौशिकवा वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.