वाराणसी: थाना लोहता आगामी त्यौहारों को लेकर लोहता पुलिस अलर्ट हो गया है। गुरुवार को लोहता थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय व लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए। बैठक में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोगों से मुहर्रम व गणेश चतुर्थी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील किया। उपजिलाधिकारी सदर ने कहा, वर्तमान समय में कोरोना काल में बहुत सी चीजें बदल गई हैं। इसलिए फिलहाल अभी तक सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोई मजलिस, मातम आदि होने की इजाजत नहीं है। इसलिए समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से गुजारिश है कि सरकार के इस आदेश का पूरी तरह से पालन किया जाए ।संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी