वाराणसी:-लोहता थाना क्षेत्र के ककरहियां गांव निवासी रंजीत कुमार पटेल को भट्ठी गांव में 6 अगस्त को रात्रि साढ़े आठ बजे लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दिए जिससे उसकी हालत नाजुक बनी थी और ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था ,
जिसका कल रात मौत हो गयी । परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आज दोपहर 3 बजे शव को लेकर घर पहुचे, जहाँ परिजन शव के पास दहाड़े मारकर रोते हुए पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करने लगे । लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने नारे बाजी करने वालो को पूर्ण रूप से समझाने में जुटे है पर ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए 50 लाख मुवावजा की मांग व जेल में बंद आरोपियो को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे है। लोहता पुलिस ने रंजीत पटेल को मारने वाले 6 आरोपियो को 307 में जेल भेज दिया है। सूचना पाकर ककरहियां गांव क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय मौके पर पहुचकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे है ।संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी