वाराणसी। गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आदमपुर चौकी प्रभारी रमेश यादव को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है। उप निरीक्षक रमेश यादव अपनी कार्यकुशलता और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों की मदद करने के साथ ही कई सराहनीय कार्य किये है। क्राइम कंट्रोल और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मामले में भी आदमपुर चौकी प्रभारी अव्वल रहे हैं।
आदमपुर पुलिस चौकी से पहले रमेश यादव दशाश्वमेध और बजरडीहा पुलिस चौकी पर भी अपनी तैनाती के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मित्रवत व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे हैं।
संवाददाता:- रवि कौशिकवा वाराणसी