वाराणसी :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय वाराणसी के निर्देशन में चोरी व लूट के अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी के सामान की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में आज थाना मिर्जामुराद के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे व चौकी प्रभारी कछवा रोड हरकेश यादव उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव की टीम ने शातिर चोर देवगन पुत्र जयप्रकाश बिंद उम्र 22 वर्ष निवासी छतेरीमानापुर 2- छोटेलाल पुत्र विपत उम्र 22 वर्ष छतेरी मानकपुर 3-काजू पुत्र गणेश बिंद उम्र 21 वर्ष छतेरी मनापुर को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर स्कूल से चोरी किए गए कंप्यूटर डेस्कटॉप एमडीएम के खाना बनाने के बर्तन बड़े-बड़े भगोने आदि स्कूल के अन्य सामान को बरामद किया दिनांक 20 अगस्त की रात को छपरा के आदर्श प्राइमरी स्कूल में ताला तोड़कर कंप्यूटर कक्ष से व स्कूल के भोजनालय से सामान चोरी कर लिया था इस चोरी के संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता द्वारा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 183/20 धारा 457 380 आईपीसी दर्ज किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त गण से शतप्रतिशत चोरी गया सामान बरामद किया गया है।संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी