नगरीय विद्युत कार्यालय भेलूपुर वाराणसी में धरना

मांग पूरी ना होने के कारण आज "उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ" के तत्वाधान में व इंजी0चन्द्रेश उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत अभियंताओ द्वारा अपने कार्यालय छोड़कर कार्यालय का कार्य विरोधस्वरूप व सुरक्षा को लेकर "पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय भिखारीपुर वाराणसी से करने का निर्णय लिया गया एवं वहां अभियंता इक्ट्ठा हो गए। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक द्वारा संबंधित अभियंताओं के साथ एक बैठक की गई एवं महाप्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया कि 72 घंटे के अंदर इसमें अपेक्षित कार्रवाई कर दी जाएगी, इस आश्वासन के बाद बैठक समाप्त हो गई।लेकिन इन समस्त अभियंताओं द्वारा इस आश्वासन को नहीं माना गया संघ आज ही तत्काल कार्रवाई कराने पर अड़ा है। अभियंताओं का कहना है जब तक आरोपियों की कारवाही नहीं हो जाती हम यहीं बैठे रहेंगे। 14/ 08 /2020 को अभद्रता व मारपीट किए जाने के चलते अभी वहीं बैठे हैं।



संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.