केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के वरिष्ठ अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश शासन की नीति के संदर्भ में केशव जालान से तीन बंदियों को रिहा करने के लिए बकाया अर्थदंड में आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया था। कारागार मुख्यालय ने स्थानीय कारागार को आदेश दिया था कि प्रेषित सूची के सिद्धदोष कैदियों का बकाया अर्थदंड किसी एनजीओ, समाजसेवी संस्था या किसी ट्रस्ट से जमा करा कर 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर रिहा कर दिया जाए। केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक के अनुरोध पत्र पर केशव जालान ने औघड़ बाबा भूतनाथ उर्फ़ अवधेष पटेल पुत्र छेदीलाल का 22 हजार, बहुआ मुसहर पुत्र मुन्ना का नौ हजार और इन्द्रजीत पुत्र अशोक राजभर का तीन हजार बकाया अर्थदंड जमा करा इनलोगो को केन्द्रीय कारागार से रिहा कराया। केशव जालान के आर्थिक सहयोग से जिला कारागार से भी एक बंदी स्वतंत्रता दिवस पर रिहा हुआ। इन बंदियों की रिहाई के समय समाजसेवी केशव जालान भी उपस्थित थे।
संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी