श्री पंकज कुमार सेनानायक द्वारा ससम्मान राष्ट्रीय ध्वजको रोहण किया गया

 

74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15अगस्त 2020

 

 आज 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणासी में श्री पंकज कुमार सेनानायक द्वारा ससम्मान राष्ट्रीय ध्वजको रोहण किया गया इस अवसर पर  सरमोनियल गार्ड द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिया गया

तत्पश्चात सेनानायक महोदय द्वारा  अपने उद्दबोधन में संविधान के  प्रति शपथ दिलाई गई,एवं सत्य निष्ठा,समाज सेवा, अनुशासन,प्रशिक्षण,के प्रति अपने जीवन में अच्छा विचार,ब्यवहार ढालने  की प्रेरणा दी गयी ।एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राप्त 

दलनायक  8201080029श्री मो0निसार अहमद को राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदान सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, मु0आ0 820530321 दिवाकर राय को  पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रदान सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,मु0आ0 840570419 हरि प्रसाद को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रदान प्रशंसा चिन्ह, (सिल्वर)

मु0आ0 840530255 प्रेमचंद द्विवेदी को पुलिस महानिदेशक महोदय  द्वारा प्रदान  प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) सेनानायक महोदय द्वारा प्रदान किया गया । इस *राष्ट्रीय पावन पर्व* पर वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा•विनय कुमार मिश्र 

श्री राकेश कुमार सिंह उप सेनानायक 

श्री अनिल कुमार सैन्य सहायक 

श्री धर्मेन्द्र सिंह शिविर पाल 

श्री कैलाश नाथ सिंह सूबेदार मेजर 

श्री सुरदिल यादव सहायक शिविर पाल 

श्री दूलचन्द यादव एस, आई,एम, टी,व  समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शोसल डिस्टेशिंग का ध्यान रखते हुए सम्मलित हुए बाद समाप्त समारोह महोदय द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया ।

संवाददाता रवि कौशिक

 वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.