दबंग प्रधान विकास कार्यों को लगा रहे हैं पलीता.... उन्नाव।
विकासखंड हसनगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मटरिया का है जहां पर ग्राम प्रधान जयविंद सिंह यादव की दबंगई के आगे कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।
मामला एक खड़ंजे को लेकर है जो कि ग्राम मटरिया में पश्चिम की तरफ भोगा तालाब से होते हुए कल्लू पुत्र नन्हा के खेत तक एक खड़ंजे का निर्माण आज के 10 वर्ष पूर्व हुआ था परंतु आज इस खड़ंजे का हाल तो यह है कि यहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है पूरे खड़ंजे पर पानी व कीचड़ भरा हुआ है तथा गांव के लोगों का खेतों तक जाने का मेन रास्ता है।उसी मार्ग पर एक पुलिया भी थी जो पूरी तरह से धंस गई हैं जिससे खेतों तक कोई ट्रैक्टर भी जुताई के लिए नहीं जा पाता है। गांव वालों ने कई बार प्रधान से जाकर अपनी दास्तान वह मजबूरी बताई है पर प्रधान अपनी दबंगई से बाज नहीं आता दिखाई दे रहा है तथा विकास कार्यों को लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रहा है। बार-बार कहने पर प्रशासनिक धमकियां भी देता रहता है। अब देखना यह है कि सरकार की तरफ से दबंग प्रधान के खिलाफ कोई रुख अख्तियार होता है कि नहीं।
उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।