उन्नाव महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह द्वारा दम्पतियों के बीच प्रति रविवार को होनी वाली परस्पर वार्ता में 18 जोड़ो ने मिलकर रहने की खाई कसम


शादाब अली की रिपोर्ट

दम्पतियों के बीच कराई सुलह,जोड़ों ने मिलकर रहने की खाई कसम वही रोज प्रतिदिन आने वाले पति पत्नी के झगड़ों में से 10 में से 7,से 8 जोड़ों रोज मिलकर रहने की कहा रहे कसम



रीवा. पति-पत्नी के आपसी विवादों को समझाईश के जरिए सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत रविवार को डेढ़ दर्जन जोड़ों के बीच समझौता कराया गया। जिसके बाद वे हंसीखुशी अपने घर चले गए। हर माह के दूसरे व तीसरे रविवार को उक्त शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित उक्त शिविर में 32 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 19 में समझौते हुए जबकि 2 प्रकरणों में अलगाव हुआ। शिविर में समझाईश देने के लिए काऊंसलरों की टीम बुलाई गई थी जिसमें विवि के प्रोफेसर, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व निजी महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने पति-पत्नी को आमने सामने बैठाकर समझाईश दी और उनके बीच विवाद को खत्म किया। 19 जोड़ों ने समझाईश के बाद एक साथ रहने पर सहमति जताई और हंसीखुशी दोनों पक्ष साथ में घर चले गए।

अधिकांश पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था। विदाई कराने में परिवार  परामर्श प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह उनका स्टाफ उपनिरीक्षक अर्चना शुक्ला महिला आरक्षी रीता राजपूत अर्चना यादव व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना इंद्रपाल सिंह सलाहकार मंडल में श्री रामशंकर वर्मा राजेंद्र सिंह डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉ मनीष सिंह सेंगर डॉ  सबीहा, उमर प्रभा यादव रामसनेही यादव डॉक्टर एस के पांडे डॉ शीश रंजना आदि लोग उपस्थित रहे काऊंसलरों

महिला थाना प्रभारी  इंद्रपाल सिंह अपने समस्त स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचे दो मामलों में ससुराल पक्ष को महिला के घर वालों पर जादू टोना करने का शक था। मामला रीवा व बैकुंठपुर से परिवार परामर्श केन्द्र में आया था जिसमें ससुराल वाले महिला के मायके पक्ष पर जादू टोना करने का आरोप लगा रहे थे। उनको काऊंसलरों ने समझाईश दी। मही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत भी किया गया और ना मानने वाले को सख्त हिदायत देते हुए उनको कड़ी चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.