उन्नाव:-तहसील हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद से मुंशीगंज मार्ग पर स्थित ग्राम औराई के सामने टूटा पड़ा निर्माणाधीन पुल सड़क विभाग एवं ठेकेदार की भीषण लापरवाही के चलते आने जाने वालो के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
क्षेत्र के रसूलाबाद मुंशीगंज बीरुगढी़ पमेधिया हमीरपुर मुस्तफाबाद सरौहां रावतपुर हरीगढी़ पामाखेडा़ कोटरा पैगम्बरपुर सहित दर्जनों गावों के लोगों को ब्लाक मियाँगंज और तहसील हसनगंज जाने के लिए दसियों किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।मजेदार बात यह है कि क्षेत्रीय लोगों के आने जाने मे होरही भारी परेशानी पर आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी की निगाहें नही पड़ी है। जबकि आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है।