जनपद को प्राप्त हुआ क्लीनेस्ट सिटी का स्वच्छता विषयक प्रथम पुरुस्कार।

स्वच्छता के क्षेत्र में जिलाधिकारी ने कराये अनवरत कार्य:

आज मिला जिलाधिकारी को सम्मान:

उन्नाव 20 अगस्त 2020 (सू0वि0):

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत माह जनवरी 2020 में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में पूरे भारत में स्थित कुल 4242 नगरीय निकायों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उ0प्र0 की कुल 652 निकायें सम्मिलित है। मोक्षदायिनी मां गंगा नदी के पावन तट पर नगर गंगाघाट छोटी सी निकाय अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नमामि गंगे योजनान्तर्गत बालूघाट/आनन्द घाट पर भव्य पार्क व घाट, विभिन्न वार्डो में एस0एल0आर0एम0 सेन्टर, मो0 श्री नगर (कटरी पीपर खेड़ा) में केन्द्रीय कूड़ा संग्रहण केन्द, स्वच्छता के सन्दर्भ में आकर्षक होर्डिग एवं पेण्टिंग, 1632 व्यक्तिगत शौचालय, 09 सामुदायिक शौचालय एवं मुख्य मार्ग पर 02 सार्वजनिक शौचालय एवं पिंक शौचालयों का निर्माण, आकर्षक मार्ग प्रकाश व्यवस्था करवाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पुरस्कार/सम्मान प्राप्त कर नगर के गौरव को राष्ट्रीय फलक पर प्रतिष्ठापित करनें में सफल हुई है।

निकाय द्वारा जी0पी0एस0 तकनीक के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा उठाने वालें वाहनों का पर्यवेक्षण, स्वच्छता ऐप के माध्यम से स्वच्छता शिकायतों के निस्तारण, नगर के प्रत्येक भवन एवं व्यापािरक प्रतिष्ठान में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग रखे जाने हेतु डस्टबिन के निःशुल्क वितरण, फीकल स्लज का (सेप्टिंक टैंक) सीवर सेक्शन मशीन के माध्यम से उन्नाव स्थित एस0टी0पी0 में निस्तारण एवं अन्य स्वच्छता से सम्बन्धित आवश्यक सेवायें प्रदान की गयी। 

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री हरदीप एस0 पुरी जी के द्वारा वर्चुअल बैठक में नगर पालिका परिषद गंगाघाट को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरी जोन के पचास हजार से एक लाख की आबदी के मध्य के शहरी निकायों में नगर पालिका परिषद गंगाघाट की तरफ से क्लीनेस्ट सिटी के स्वच्छता विषयक प्रथम पुरुस्कार को श्री रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी उन्नाव, श्रीमती रंजना गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंगाघाट, श्री सुनील कुमार मिश्र अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद गंगाघाट, श्री राजेश गुप्ता (गोल्डी) अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री अनूप कुमार शुक्ला प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा प्राप्त किया गया। नगर निकाय गंगाघाट  की ओर से जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के द्वारा माननीय मंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में न0पा0प0गंगाघाट के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अनवरत कराये गये उपरोक्त कार्यों के परिणाम स्वरुप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छता को लेकर की गयी प्रतिस्पर्धा का परिणाम घोषित करते हुये भारत सरकार के द्वारा आज न0पा0प0गंगाघाट को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपरोक्त पुरस्कार की घोषणा/वितरण माननीय भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री हरदीप एस0 पुरी जी के द्वारा वर्चुअल बैठक/वीडियों कान्फ्रेस्ंिाग के माध्यम से की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के उपरोक्त स्वच्छता विषयक राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिका पालिका परिषद गंगाघाट की तरफ से श्री रवीन्द्र कुमार-जिलाधिकारी उन्नाव, श्रीमती रंजना गुप्ता-अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंगाघाट, श्री सुनील कुमार मिश्र-अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद गंगाघाट के साथ श्री अनूप कुमार शुक्ला-प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन गंगाघाट के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में किये जाने वाले उपरोक्त कार्यो में निकाय बोर्ड के माननीय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि श्री राजेश गुप्ता(गोल्डी), समस्त सदस्यगण, निकाय के कार्मिको के साथ ही विशेष तौर पर सम्मानित नागरिकों के द्वारा प्राप्त सहयोग तथा स्वच्छता के क्षेत्र में  बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने मे विशेष सराहनीय योगदान रहा।


 जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.