मियाँगंज उन्नाव:- आसीवन थाना क्षेत्र की नगर पंचायत रसूलाबाद में पूर्व में हुवे विवाद में आज सुलह समझौता हो गया ।
देश के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद अरविंद विमल के छोटे भाई पवन विमल ने बीते कुछ माह पूर्व नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर शहीद की फ़ोटो शौचालय के पास रख्खी होने को लेकर विरोध किया था जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुवे पवन विमल पर स्वयं फ़ोटो रखकर झूठा आरोप चेयरमैन पर लगाने और उनकी छवि को धूमिल करने को लेकर आसीवन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था आज नगर पंचायत कार्यालय में पवन विमल ने अपनी भूल को स्वीकार करते हुवे बहकावे में आकर ऐसा कृत्य करने की बात स्वीकार की और चेयरमैन से माफी मांगी जिसपर चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी ने पवन विमल को माफ करते हुवे मुकदमा वापस लेने के लिए शपथपत्र देने के बाद कहा कि पवन विमल मेरा छोटा भाई है और जब भी उसे मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर सम्भव मदद करूँगा मैने देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों का सदैव सम्मान किया है और करता रहूंगा ।