एक दशक बाद भी नहीं बदली गांव की गलियों की तस्वीर

मियागंज उन्नाव

मामला विकासखंड मियागंज उन्नाव के अंतर्गत आने वाली गांव अजमन नगर मजरा नुरुल्ला नगर का है जहां पर गांव की गलियों की बदतर तस्वीर दशकों बाद भी नहीं बदल सकी है।
गांव की इस गली में 15 वर्ष पूर्व खड़ंजे का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक इस गली पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी है चाहे वह ग्राम प्रधान हो या फिर ग्राम सचिव चाहे वह नेता हो या फिर मंत्री सिर्फ चुनाव के वक्त तरह-तरह के वादे करने वाले दशकों बाद भी विकास कराने के लिए नजर नहीं आए हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस ग्राम पंचायत के सभी गांव में आरसीसी या फिर सी सी रोड का निर्माण हो चुका है
केवल मेरे गांव की इस गली में ना ही नाली बनवाई गई है और ना ही खड़ंजे की मरम्मत हुई है।सारा पानी रास्ते में ही भरकर इकट्ठा हो जाता है जिससे यहां के लोगों को बहुत ही बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान से भी कई बार सभी गांव वालों ने रास्ते को सही करवाने के लिए कहा है पर अभी तक कोई सुनवाई ना हुई है तथा विकासखंड मियागंज में भी लिखित में सूचना दी जा चुकी है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दशकों बाद भी इस गली की तस्वीर जस की तस बनी हुई है।


मियागंज उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.