साथियों आप लोगों को याद होगा 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी समाज का वोट लेने के लिए केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था केशव जी की अगुवाई में भाजपा ने 300 से अधिक विधानसभा सीटें जीती थी लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाया और योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना गया था।
आज भी राम मंदिर के लिए सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन जब ट्रस्ट में शामिल करने की बारी आई तो केशव प्रसाद मौर्य जैसे ओबीसी नेता को दरकिनार कर दिया गया क्योंकि ट्रस्ट में सवर्णों की जरूरत है ओबीसी की नहीं। आप ऐसे ही खैरात मांगते रहिए और आपको ट्रस्ट में जगह तो नहीं मिलेगी बल्कि बदले में मिलेगा घंटा जिसको आराम से बजाते रहना। अंध भक्तों अभी समय है सुधर जाओ। अपने समाज का शोषण करने वाले लोगों की चाटुकारिता बंद करो।
शाक्य बीरेंद्र मौर्य