मऊ:- जनपद के तहसील मधुबन ग्राम बेला कसैला में दबंगों का साथ प्रशासन दे रहा है जिससे गरीब परिवार काफी पीड़ित है।
पीड़ित परिवार ने तहसील मधुबन के थाना दोहरीघाट के अंतर्गत ११२ पर फोन करके पीड़ित ने ११२ को जानकारी दी जैसे ११२ पीड़ित के गांव पहुंचा तो वहां जाकर दबंगों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार का ही चालान कर दिया ।ऐसे ही दबंगई जनपद मऊ में आए दिन चल रही है जिला प्रशासन भी दबंगों से तारे तार है।घटना बेला कसैला जनपद मऊ कि एक गरीब परिवार चंद्रकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय शंकर सिंह जो एक गरीब परिवार से हैं इनके घर की अधिकांश भाग कट्रेन है दबंगों ने दिनांक 10/08/2020 को शाम 6 बजे गरीब परिवार पर हमला बोल दिये पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है की गांव के ही पाटीदार अपनी दबंगई जब चाहे लोगों को दिखाते हैँ दिनांक 10/08/2020 को शाम मे घर पहुचे और दबंगई दिखाना सुरु कर दिये पीड़ित के घर की महिलाये डर से घर मे छिप गई पर दबगों ने घर से महिलाओं को खींच कर बेइज्जती की उन्हें बुरी तरह से मारा भी और जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को भी बुरी तरह से मारा।
पीड़ित दोहरीघाट थाने में जैसे ही पहुंचा कि वहां के सिपाही से लेकर के थानाध्यक्ष भी दबंगों की तरह अपनी रुतबा दिखाने लगे और बुरी तरह से गाली देते हुए थाने से भगा दिया पीड़ित का सभी सहारा टूट जाने के कारण पीड़ित ने अपनी बात मीडिया के सामने रखा गांव के दबंगों में संभार सिंह , बेचन सिंह , राम बचन सिंह शिव बचन सिंह , पुष्प कला सिंह राम भगत सिंह , राम विनय सिंह, बिंदु देवी , अन्य थे ईन दबंगों ने छत के रास्ते कट्रेन को हटाकर एवं तोड़फोड़ कर पीड़ित दामोदर सिंह के बच्चों और पत्नी को बच्चे सूरत सिंह व बच्ची प्रिया सिंह को घर से खींच कर बुरी तरह से मारा पीटा कुछ गांव वासियों द्वारा बताया जा रहा है कि जरा से विवाद के कारण यह दबंगों ने गरीब परिवारों को बुरी तरह से प्रताड़ित आए दिन करते रहें।वैसे यह दबंगों की दबंगई पूरे गांव में जोरों से चल रही है जिससे गरीब परिवार लाचार वह मायूस होकर बिखर गए हैं।
मऊ से रघुवीर मौर्य की रिपोर्ट।