मऊ :-उत्तर प्रदेश जनपद मऊ के तहसील मधुबन ग्राम बेला कसैला मैं दबंगों का साथ प्रशासन दे रहा है जिससे गरीब परिवार काफी पीड़ित है।
पीड़ित परिवार ने तहसील मधुबन के थाना दोहरीघाट के अंतर्गत ११२ पर फोन करके पीड़ित ने ११२ को जानकारी दी जैसे ११२ पीड़ित के गांव पहुंचा तो वहां जाकर दबंगों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार का ही चालान कर दिया ऐसे ही दबंगई जनपद मऊ में आए दिन चल रही है जिला प्रशासन भी दबंगों से तारे तार है।इस पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए।
ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।