माननीय मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शिशुबाल एवं किशोर स्वास्थ्य हेतु हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ।

लखनऊ:- शिशु बाल एवं किशोर स्वास्थ्य अभियानों में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। यह पावन कार्य राष्ट्र, व्यक्ति और समाज के हित का कार्य है।स्वस्थ बचपन आजीवन स्वास्थ्य का आधार है। अच्छा स्वास्थ्य समाज और व्यक्ति के जीवन को सुखी व समर्थ बनाते हुए राष्ट्र को विकसित व समृद्ध बनाता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के माध्यम से देश के बचपन को बचाने व स्वस्थ बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। कोविड-19 के दौरान भी स्वास्थ्य कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को तत्परता के साथ आगे बढ़ाया गया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज 10 अगस्त से प्रदेश के 11 जनपदों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है।इसके अन्तर्गत सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई खिलाई जाएगी।

प्रथम चरण में आज से प्रारम्भ होकर अगले 10 दिन तक चयनित 11 जनपदों-अमेठी, अमरोहा, बांदा, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, शाहजहांपुर तथा सोनभद्र में यह अभियान चलाया जाएगा।इन 11 जनपदों में कृमि मुक्त किए जाने वाले 1 से 19 वर्ष के बच्चों तथा किशोर तथा किशोरियों की संख्या 99 लाख 28 हजार है।

अनेक ऐसी बीमारियां हैं, जिन्हें नियमित टीकाकरण से रोका जा सकता है। टीकाकरण बच्चों के भविष्य व जीवन को सुरक्षित करने का सबसे कारगर तरीका है। टीकाकरण अभियान पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने विशेष जोर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.