लखनऊ:-राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार के द्वारा दो दिन शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहता है।तो वही आज जॉइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने खुद सड़को पर उतर के लिया जायजा।जॉइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने थाना आलमबाग के मवइया चौराहे पर खुद सड़कों पर उतर के चलाया चेकिंग अभियान।
जॉइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा व एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस टीम के साथ मवइया चौराहे पर रहे मौजूद।जॉइन कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बिना किसी वजह के सड़को पर घूम रहे लोगो को लगाई फटकार और किया चालान।लखनऊ से कपिल मौर्य की रिपोर्ट।